डायरिया से सबसे अधिक बच्चे पीड़ित : सिविल सर्जन

0

डायरिया से सबसे अधिक बच्चे पीड़ित : सिविल सर्जन 

गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू, सदर अस्पताल में आआरएस और जिंक कॉर्नर का उद्घाटन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिविल सर्जन डा. एसके मिश्रा ने बताया कि डायरिया से बच्चे सबसे ज्यादा अक्रांत रहते हैं। इसलिए डायरिया का रोकथाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। डायरिया के रोकथाम के प्रयासों को जारी रखने के लिए इस वर्ष पांच जून से 17 जून तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लक्षित आयु वर्ग 0-5 वर्ष तक के बच्चें शामिल है।

लक्ष्य

0-5 वर्ष तक बच्चों को ORS एवं Zinc का वितरण।

डायरिया से अक्रांत बच्चों का उचित ईलाज ताकि डायरिया से होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर लाया जा सके।

गतिविधियाँ समुदाय स्तर पर

सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों के घर में ORS का वितरण।

सहिया आंगनवाड़ी सेविका, ए.एन.एम. पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास समिति के सदस्य के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन IPC के माध्यम से डायरिया से बचाव एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना।

 

स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं VHSND में Hand washing हेतु प्रदर्शन किया जाना है।

शहरी एवं Hard to Reach क्षेत्रों में Mobile Health Team के द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण का गतिविधियाँ किया जाना है।

 

स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर

डायरिया के उपचार हेतु ORS एवं जिंक कॉर्नर का स्थापना करना।

प्रशिक्षण के माध्यम से डायरिया के उपचार के साथ-साथ Standard Case Management Protocol को बढ़ावा देना।

सभी स्वास्थ्य संस्थान में स्थित पानी टंकी का साफ-सफाई किया जाना है।

इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में डॉ अशोक कुमार, डॉ अंकिता राय और अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा आईडीसीएफ कार्यक्रम के तहत ORS और जिंक कॉर्नर का उद्घाटन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *