बाउन्सरों ने कुत्ते को मार डाला, महिला ने पुलिस से की शिकायत 

Advertisements

बाउन्सरों ने कुत्ते को मार डाला, महिला ने पुलिस से की शिकायत 

नालंदा कॉटेज में कुत्तों की हत्या करने का मामला, कॉलोनी के रहने वाले उमेश गुप्ता और उसके बाउंसरों पर आरोप 

आईजी बोकारो, डीआईजी बोकारो, डीसी धनबाद, मेनका गांधी नई दिल्ली, एसएसपी धनबाद को भेजा पत्र

डीजे न्यूज, धनबाद : नालंदा कॉटेज निवासी प्रिया सिंह ने उमेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता के खिलाफ बेजुबान पशुओं की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा थाने में शिकायत की है। थाने के अलावा उनहोंने संबंधित मामले को लेकर आईजी बोकारो, डीआईजी बोकारो, डीसी धनबाद, मेनका गांधी नई दिल्ली, एसएसपी धनबाद को भी पत्र भेजा है। दी गई शिकायत में बताया है कि वे कई वर्षों से नालंदा कॉटेज, मेमको मोड़, जिला- धनबाद में अपने परिवार तथा बच्चों के साथ रहती हैं। कॉलोनी में उमेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता, आवास सं०-B/7 में अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहते हैं, जो चार-पांच बाउन्सर रखे हैं।

ये बाउन्सर कॉलोनी में आते-जाते कुत्तों को बेवजह पीट-पीट कर जान मार देते हैं। 21 फरवरी को उमेश गुप्ता एवं उसके बाउन्सरों ने मिलकर एक कुत्ते को पीट कर जान से मार दिया. जिससे कालोनी के लोग बहुत दुःखी हुए और फिर मुहल्ले में स्थित खाली जगह पर कुत्ते को दफना दिया। 23 फरवरी की शाम के वक्त उमेश गुप्ता एवं उसके बाउन्सरों ने एक कुतिया को कुछ पेय पदार्थ पिला कर मार दिया, यह जानते हुए कि उसके पिल्ले हैं, जो सभी अपनी मां के मरने से असहाय हो गये हैं।

हम सब दया के भाव तथा धार्मिक दृष्टि से उन कुत्तों को खाना देते हैं, परन्तु उमेश गुप्ता उर्फ राज गुप्ता तथा उसके बाउन्सरों द्वारा क्रूरता की सभी हदों को पार कर दिया गया है। कुत्तों की ऐसी निर्दयतापूर्ण हत्या से कॉलोनी में रहने वाले घरों के छोटे-छोटे बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों के साथ उक्त बाउन्सर डांट-फटकार तथा भद्दी-भद्दी गाली गलौज करते रहते हैं। कॉलोनी में रहने वालों का यहां के कुत्तों के साथ एक लगाव सा हो गया है। पशुओं के साथ इस निर्ममता और अत्याचार पूर्ण व्यवहार के खिलाफ उन्होंने घटना की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध पशुओं से क्रूरता करने के लिए उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top