
माया बनी मिस सावन, सुशांत बने मिस्टर सावन
घाघरा साइंस क्लब बगोदर में सावन की फुहार कार्यक्रम संपन्न
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह:
आइक्यूएसी और सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर में शनिवार को “सावन की फुहार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और कविता प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में माया कुमारी मिस सावन और मिस्टर सावन सुशांत प्रियदर्शी चुने ग ए।
मेहंदी प्रतियोगिता में कुलसुम निशा, नुसरत खातून, गुलबसा परवीन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कविता प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, गायत्री कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चांदनी दास को विजेता घोषित किया गया।
मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास, नेक-कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. मोहम्मद फिरोज, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. हसन परवीन, डॉ. सीमा कुमारी, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. प्रियांशा जायसवाल, राजेंद्र कुमार रजक, भेखलाल, संतोष, जागेश्वरी और कौशल्या उपस्थित थे।