बिरनी में बारिश ने छीना आशियाना, परिवार बेघर

Advertisements

बिरनी में बारिश ने छीना आशियाना, परिवार बेघर

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : लगातार हो रही बारिश ने बिरनी प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित गोंगरा गांव में एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे अनुसूचित जाति की उमियाँ देवी का कच्चा मकान अचानक ढह गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

गांव के लोगों के अनुसार, घर बैठने की मच-मच की आवाज सुनकर स्वजन बाहर निकले और कुछ ही पलों में पूरा मकान ढह गया। अब उमियाँ देवी और उनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। बरसात में सिर पर छत न होने से परिवार की परेशानी और बढ़ गई है। पीड़ित उमियाँ देवी ने बिरनी बीडीओ और उपायुक्त को आवेदन देकर तत्काल आवास मुहैया कराने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वे अत्यंत गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, और यह कच्चा घर ही उनका एकमात्र सहारा था, जिसे बारिश ने छीन लिया। मुखिया दिलीप दास ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि परिवार पूरी तरह आवास के योग्य है और प्रशासन से प्रविधान के तहत उन्हें घर उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

बीडीओ फणीश्वर रजवार ने बताया कि पंचायत सचिव से जांच रिपोर्ट मांगी गई है और प्रविधान के तहत आवास स्वीकृति के लिए उपायुक्त को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बारिश के बीच सिर पर छत खोने का दर्द उमियाँ देवी और उनके परिवार के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top