
एसपी ने लिया न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, सुरक्षा बल को दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
एसपी ने न्यायालय परिसर के चारों प्रवेश द्वारों पर तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर डोर का भी निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि न्यायालय में आने वाले सभी व्यक्तियों, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और पक्षकार की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा बल को हर समय सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया।