बड़बाद गांव में बारिश का पानी घुसा घरों में, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Advertisements

बड़बाद गांव में बारिश का पानी घुसा घरों में, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

निर्माण कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल, प्रशासन ने कराया पानी निकासी

डीजे न्यॅज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते बड़बाद गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क निर्माण कार्य कर रही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी शिकायत अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी से की।

सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थाना प्रभारी रवि कुमार, सीआई दिलीप सिंह के साथ निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि और कनीय अभियंता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और जेसीबी मशीन लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था करवाई। अंचलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई है और फिलहाल सड़क निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह स्थायी समस्या नहीं है। निर्माण कंपनी द्वारा उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां नाली निर्माण की आवश्यकता है। सड़क पूरी तरह बन जाने के बाद जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top