
तीसरी सोमवारी को शिव गाथा थीम पर ड्रोन शो का श्रद्धालुओं ने उठाया आनंद
डीजे न्यूज, देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला की भव्यता और दिव्यता के अनुरूप श्रद्धालु कई नए और अनोखे अनुभव से रूबरू हो रहे हैं। इस कड़ी में तीसरी सोमवारी को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शिवलोक परिसर में एक बार फिर शिव गाथा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा मंदिर की परिधि से पांच किलोमीटर तक के दायरे में ये अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम 08 बजे के बाद आकाश में देखने को मिले, जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की।
इसके अलावा ड्रोन शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी विभिन्न पौराणिक महत्व, श्रावणी मेला एवं ज्योतिर्लिंग से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित किया गया। शिवलोक परिसर में करीब 20 से 25 मिनट का ड्रोन शो का दिखाया गया।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।