Advertisements

गणेश पूजा मनाने का निर्णय
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
गणेश पूजा को लेकर शनिवार को शक्ति क्लब बलियापुर बैठक हुई। पुरानी पूजा कमेटी के नेतृत्व में पुजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुखिया विजय गोराय, मनीष अग्रवाल, रवींद्र वर्मा, स्वप्न कुमार महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, जगन्नाथ दास, शैलेंन मंडल, अतुल केसरी, रुपेश पाल आदि थे।