गिरिडीह के पहाड़पुर गांव पहुंचे उपायुक्त, खेतों से ली खेती की नब्ज

Advertisements

गिरिडीह के पहाड़पुर गांव पहुंचे उपायुक्त, खेतों से ली खेती की नब्ज

किसानों से की सीधी बात, दिए त्वरित निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव का दौरा किया। दस दाैरान उन्होंने खेती-किसानी से लेकर जल संसाधन तक की जमीनी स्थिति का गहन निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने मूंगफली की खेती, धान रोपनी, बीज वितरण, पानी टंकी और डीप बोरिंग की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

खेतों में पहुंचे डीसी, किसानों से सीधी बात

उपायुक्त यादव ने खेतों में पहुंचकर मूंगफली की फसल की स्थिति और बीज की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। किसानों ने फसल संबंधी चुनौतियों, बीज की उपलब्धता और सिंचाई की स्थिति को लेकर अपनी बातें रखीं।

बीज की कालाबाजारी पर सख्त रुख

मौके पर उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बीज की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। बीज विक्रेताओं की सतत निगरानी हो और कालाबाजारी या अनियमितता की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए।

धान रोपनी का लिया जायजा, किसानों को राहत का भरोसा

धान की रोपाई की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज और अन्य कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसान तक मदद समय पर पहुंचे, ताकि रोपनी कार्य में कोई बाधा न आए।

पानी टंकी और डीप बोरिंग पर भी जताई चिंता

उपायुक्त श्री यादव ने गांव में मौजूद पानी टंकी और डीप बोरिंग की कार्य स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलस्रोतों को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए और यदि कहीं तकनीकी खामी है, तो उसे प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाए।

मौके पर मौजूद रहे कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि, कृषि प्रबंधक, उपनिदेशक आत्मा, और अन्य तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उत्पादन बढ़ाने वाले उपायों को प्राथमिकता दी जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top