सुनील खंडेलवाल की पहल का दिखा असर, कालीमंडा–आइसीआर–श्याम मंदिर पथ का जल्द होगा पुनर्निर्माण

Advertisements

सुनील खंडेलवाल की पहल का दिखा असर, कालीमंडा–आइसीआर–श्याम मंदिर पथ का जल्द होगा पुनर्निर्माण

जर्जर सड़क को लेकर की गई शिकायत पर सरकार ने लिया त्वरित संज्ञान, नगर निगम ने पूरी की निविदा प्रक्रिया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक से कालीमंडा होते हुए आइसीआर रोड और श्याम मंदिर तक जाने वाला प्रमुख मार्ग जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। क्षेत्र के जर्जर और खतरनाक हालात में पहुंच चुके इस व्यस्त सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह कार्रवाई शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और सूचना अधिकार एक्टिविस्ट सुनील खंडेलवाल की शिकायत के बाद की गई है।

खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर इस मार्ग की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि इस मार्ग पर उभरे गड्ढों और खराब सतह के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही यह मार्ग न सिर्फ श्याम मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बल्कि ट्रांसपोर्ट हब, डॉक्टर क्लीनिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी जोड़ता है, जिससे यहां हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है।

नगर निगम ने पूरी की निविदा प्रक्रिया

खंडेलवाल की शिकायत पर सरकार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू की। गिरिडीह नगर निगम के कनीय अभियंता ने जानकारी दी कि कालीमंडा–ICR रोड–श्याम मंदिर पथ के जीर्णोद्धार के लिए निविदा संख्या UDD/GMC/V/01/2025-26 की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। अब एकरारनामा (एग्रीमेंट) के बाद कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार और विभाग का आभार

सुनील खंडेलवाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेने के लिए झारखंड सरकार, शहरी विकास विभाग और गिरिडीह नगर निगम का आभार प्रकट किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण होगा ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top