झामुमो-भाजपा में बयानबाजी का दौर शुरू, झामुमो नेत्री नीलम के बयान पर भाजपाइयों ने किया पलटवार, भाजपाइयों ने कहा एम्स और एयरपोर्ट हेमंत सरकार की वजह से धनबाद को नसीब नहीं हुआ, भाजपा के रीता ने कहा नीलम सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है

Advertisements

झामुमो-भाजपा में बयानबाजी का दौर शुरू, झामुमो नेत्री नीलम के बयान पर भाजपाइयों ने किया पलटवार, भाजपाइयों ने कहा एम्स और एयरपोर्ट हेमंत सरकार की वजह से धनबाद को नसीब नहीं हुआ, भाजपा के रीता ने कहा नीलम सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद के विधायक राज सिन्हा के खिलाफ झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा के द्वारा दी ग ई अनर्गल बयानबाजी से धनबाद के भाजपाइयों के साथ फुटपाथ दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है। झामुमो नेत्री के बयान को धनबाद जिला भाजपा ने गंभीरता से लिया है। भाजपा के जिला मंत्री रीता यादव, नरेन्द्र त्रिवेदी, अभिमन्यु कुमार एवं जिला मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है।

जिला मंत्री रीता यादव ने कहा कि लाख षड़यंत्र रचने के बाद भी जब नीलम मिश्रा को कोई पूछ नहीं रहा तब हताश और निराश होकर नीलम ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा के खिलाफ उलुल- जुलूल बयान बाजी कर रही है। रीता ने कहा नीलम मिश्रा अपनी उपलब्धि बताएं? रीता ने चुनौती देते हुए कहा कि नीलम वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ लें, उन्हें अपनी औकात का पता चल जाएगा। हर मोर्चे पर विफल राज्य की झामुमो- कांग्रेस की सरकार नगर निकाय की चुनाव नहीं करा पा रही है। राज्य सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। नीलम मिश्रा जैसे हवा हवाई नेत्री जनता की मर्म को क्या समझ पाएगी।

अभिमन्यु कुमार ने कहा कि नीलम मिश्रा की टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण, भ्रामक और राजनीतिक स्टंट के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास मात्र है। देश की राष्ट्रपति हमारा गौरव है। उनके सम्मान और स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और स्वयं विधायक राज सिन्हा पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ तत्पर हैं।

मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल एवं निर्मल प्रधान ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि झामुमो जैसे दल जो वर्षों से झारखंड में सत्ता में रहे आदिवासी समाज के नाम पर केवल  भावनात्मक राजनीति करते रहे। वास्तविक विकास की दिशा में कुछ नहीं किया। आज जब राष्ट्रपति का दौरा हो रहा है तब झामुमो  राजनीतिक रंग देने का कुत्सित  प्रयास कर रही है।

पंकज सिन्हा ने कहा कि धनबाद से एम्स या एयरपोर्ट से संबंधित विषय केंद्र सरकार की ओर से नहीं बल्कि राज्य की हेमंत सरकार की असंवेदनशीलता और भूमि उपलब्ध न कराए जाने की वजह से रुक ग ई। इस पर झमुमो मौन क्यों है ?  भाजपा विकास की राजनीति करती है दिखावे की नहीं। राज्य में आदिवासी क्षेत्र की बदहाली पर भी हेमंत सरकार कुछ तो कार्य कर दिखाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top