
गिरिडीह में जेएलकेएम ने किया प्रदर्शन, पचंबा थाना प्रभारी का पुतला जलाया
झूठी एफआईआर वापस लेने की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जेएलकेएम के नेताओं पर पचंबा थाना प्रभारी द्वारा कथित रूप से झूठा मामला दर्ज किए जाने के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टॉवर चौक पर थाना प्रभारी का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया।
विरोध मार्च का नेतृत्व जेएलकेएम के शहरी जिलाध्यक्ष सलमान अंसारी ने किया। प्रदर्शन में ग्रामीण जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शहीद, जमुआ के पूर्व प्रत्याशी रोहित दास समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर बातचीत के लिए पार्टी के केंद्रीय सचिव नागेन्द्र चंद्रवंशी, केंद्रीय महामंत्री अबरार उर्फ रॉकी शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नाइमूतुल्लाह उर्फ छोटू रईन समेत अन्य नेता पचंबा थाना गए थे। बातचीत के बाद पुलिस ने कुछ कार्रवाई भी की, लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद थाना प्रभारी ने इन नेताओं पर एक साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करार देते हुए झूठे मुकदमे को अविलंब वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही केस वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।