मुफ्फसिल क्षेत्र के तीन अवैध आरा मिलों पर कार्रवाई, लाखों की लकड़ी व मशीन जब्त

Advertisements

मुफ्फसिल क्षेत्र के तीन अवैध आरा मिलों पर कार्रवाई, लाखों की लकड़ी व मशीन जब्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को वन क्षेत्र के पदाधिकारी एस के रवि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा, प्रभारी वनपाल रोहित पानुरी, वनरक्षक सिकंदर पासवान, वनरक्षक संजयकांत यादव, वीरेंद्र कुमार सुरुचि कुमारी एवं गिरिडीह रेंज के सभी वन कर्मी शामिल थे। इस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुटवा ढाब, हिरणपुर और बंदर कुप्पी स्थित तीन अवैध आरा मिल पर छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और आरा मशीन को जब्त किया गया। खुटवा ढाब के राजकुमार राणा, हिरणपुर के संतोष मांझी और बंदरकुप्पी के प्रकाश साव के अवैध आरा मिल में छापेमारी की गई। लगभग 5 लाख की लकड़ी और 2 लाख की मशीन जब्त की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top