स्वास्थ्य केंद्रों को इंटीग्रेटेड हेल्थ वेलनेस सेंटर में किया जाएगा विकसित

Advertisements

स्वास्थ्य केंद्रों को इंटीग्रेटेड हेल्थ वेलनेस सेंटर में किया जाएगा विकसित

डीजे न्यूज, धनबाद:

निरसा में ट्रॉमा सेंटर शुरू करने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इंटीग्रेटेड हेल्थ वेलनेस सेंटर में विकसित करने की पहल शुरू की ग ई है। इस कार्य के लिए गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन ने बैठक की और ट्रॉमा सेंटर के लिए भवन, स्थान सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली। डीसी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इंटीग्रेटेड हेल्थ वेलनेस सेंटर में विकसित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का आकलन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सदर अस्पताल के सोलर सिस्टम को अपग्रेड करने, शेड एवं पार्किंग स्थल का निर्माण, एक्स-रे मशीन का इंस्टॉलेशन, फेको तकनीक से मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उपायुक्त ने सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक कार्यक्षमता का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही महिला एवं पुरुष के लिए आयुष्मान किट, सहिया को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करने, एएनएम एवं सहिया की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डीपीएम नीरज यादव व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top