बेलगड़िया की समस्याओं से रूबरू हुई मुख्य सचिव, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन 

Advertisements

बेलगड़िया की समस्याओं से रूबरू हुई मुख्य सचिव, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी शनिवार को बेलगड़िया स्थित झरिया बिहार कॉलोनी का दौरा किया इस दौरान मुख्य सचिव ने बेलगड़िया कॉलोनी स्थित नया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर आवश्यक पूछताछ किया। इस क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र में मौजूद एएनएम से आवश्यक जानकारी हासिल की। एएनएम ने स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की बातें बताई। कॉलोनी वासियों ने मुख्य सचिव को कॉलोनी के शिक्षित युवकों को जाति, आवासीय एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत करते हुए नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाने की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।  कॉलोनी स्थित आरएसपी कॉलेज पहुंचने पर यहां के शिक्षकों एवं छात्र नेताओं ने जर्जर कॉलेज भवन के बारे में जानकारी दी। मौके पर मौजूद उपायुक्त आदित्य रंजन ने सितंबर महीना से जर्जर कॉलेज भवन की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाने की बातें कहीं। मुख्य सचिव के साथ उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त,  धनबाद के सीटी एसपी, बीसीसीएल के अधिकारी सहित अन्य थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top