शिक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय को सेवानिवृत्त होने पर विदाई
डीजे न्यूज टुंडी ,धनबाद
कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राधनाध्यापक ओमप्रकाश उपाध्याय के सेवानिर्वित होने पर विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी बिदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पधाधिकारी मूरत महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही शिक्षक के विदाई में छात्राओं के द्वारा विदाई गीत गाकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को अशोक पाठक,निशाकर पंडा,अखिलेश सिंह,लक्ष्मी गोस्वामी, पंकज कुमार, नीरज कुमार ,सुरेन महतो,कामख्या नारायण मिश्रा,हरिमोहन मुखर्जी , संतोष कुमार राय, सोमनाथ सरकार आदि ने अपने संबोधन में ओमप्रकाश उपाध्याय को एक कर्मठ,निष्ठावान एवं एक आदर्श शिक्षक बताते हुए । शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। बाद में विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनंत शक्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी स्वेता ने किया।