
धनबाद को 3-0 और बलियापुर को 4-0 से मात देकर सिंदवारीटांड़ की छात्राओं ने फर्स्ट लिटिल चैंप टूर्नामेंट का खिताब जीता
फुटबॉल में टुंडी की बेटियों ने दिखाया दम : अब राज्य स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट की बारी
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : संत जेवियर इंटरनेशनल विद्यालय धनबाद में 18 से 19 जुलाई तक आयोजित जिला स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, सिंदवारीटांड़ टुंडी की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में सिंदवारीटांड़ की छात्राओं ने पहले धनबाद की टीम को 3-0 से हराया, फिर बलियापुर की टीम को 4-0 से मात देकर टूर्नामेंट विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान धनबाद जिला शिक्षा परियोजना से एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक पांडे, प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के शारीरिक शिक्षक जयकुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर के शारीरिक शिक्षक सनातन सोरेन तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंदवारीटांड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मुर्मू और शिक्षक मनोज पाठक उपस्थित रहे। सभी ने विजयी टीम को बधाई दी और राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
अब यह विजेता टीम राज्य स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी, जो 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बीआईटी मेसरा, रांची में आयोजित होगा। टीम की सभी खिलाड़ी 24 जुलाई को दोपहर एक बजे, बिरसा मुंडा स्टेडियम, खेलगांव, रांची में रिपोर्ट करेंगी।