संत निरंकारी मिशन ने किया कतरी नदी की साफ सफाई  

Advertisements

संत निरंकारी मिशन ने किया कतरी नदी की साफ सफाई  

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को लिलोरी मंदिर के समीप स्थित कतरी नदी में साफ सफाई अभियान चलाया गया। प्रोजेक्ट अमृत जल स्वच्छ मन परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक शत्रुघ्न महतो को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

नेतृत्व झारखंड के जोनल इंचार्ज एस मित्तर कर रहे थे।अभियान में एक हजार से अधिक सेवादारों में भाग लिया। जोनल इंचार्ज ने बताया कि सत्यगुरू माता सुदीक्षा जी  महराज के प्रेरणा से सामाजिक कार्य करते हैं।  मिशन के बाबा हरदेव जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए 2023 में सांस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पूरे देश में प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य केवल जल स्रोत की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि जल संरक्षण एवं जल ही जीवन को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। वाल्मीकि सिंह, राजेंद्र शिवहरे, विक्की मित्तर, राजन माखन आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top