देवघर में बिजली पोल पर काम के दौरान मिस्त्री की करंट से मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा और सड़क जाम समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े की मध्यस्थता से मामला सलटा, विभाग ने मुआवजे और नौकरी का दिया आश्वासन 

Advertisements

देवघर में बिजली पोल पर काम के दौरान मिस्त्री की करंट से मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा और सड़क जाम

समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े की मध्यस्थता से मामला सलटा, विभाग ने मुआवजे और नौकरी का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र निवासी एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की गुरुवार को कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया। समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ और विभाग ने मुआवजे और नौकरी का आश्वासन दिया।

देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर रांगा मोड़ के पास बिजली पोल में मरम्मत कार्य के दौरान 40 वर्षीय मनोज कुमार राउत, निवासी मलहारा गांव (रिखिया थाना क्षेत्र) की करंट लगने से मौत हो गई। वह विद्युत विभाग की एजेंसी में बतौर प्राइवेट बिजली मिस्त्री कार्यरत थे।

घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण विद्युत कार्यालय पहुंचे और कुर्सियों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद सभी ने बैजनाथपुर चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। वे मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े, कुंडा, रिखिया, नगर और मोहनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस-प्रशासन के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने, लेकिन डॉ. खवाड़े की पहल पर बात बनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर मृतक की पत्नी को चतुर्थ वर्गीय नौकरी और ₹5 लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलवाया। इसके बाद भीड़ ने जाम हटाया और आवागमन बहाल हुआ।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मनोज राउत रांगा मोड़ पर बिजली खराबी को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर अवस्था में कुंडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से देवघर एम्स रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस हादसे ने एजेंसी के तहत काम कर रहे बिजली कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दोषियों पर कार्रवाई और उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top