किसी भी कीमत पर वाशरी को बंद नहीं होने देंगे: विधायक शत्रुघ्न 

Advertisements

किसी भी कीमत पर वाशरी को बंद नहीं होने देंगे: विधायक शत्रुघ्न

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

मधुबन कोल वॉशरी को बचाने, इसे पूर्ण रूप से संचालित रखने को लेकर संयुक्त‌ मोर्चा की बैठक मंगलवार को हुई। वाशरी परिसर में आयोजित बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए। इस दौरान वाशरी के कर्मियों ने विधायक को छह सूत्री मांग सौंपा। कर्मियों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन वाशरी को पूर्ण रूप से बंद करने की कोशिश कर रही है। वाशरी पर ध्यान दिया जाए तो इसे पहले की तरह फिर से चलाया सकता है। यहां मेन पावर, रोलर व बेल्ट की चोरी पर लगाम लगाने की जरूरत है। साथ ही कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि किसी कीमत पर  वाशरी को बंद नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो न्यू मधुबन कोल वाशरी का चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।

ब्लॉक टू क्षेत्र के जीएम जीसी साहा ने धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि वाशरी को बंद करने की कोई मंशा नहीं है। बीसीसीएल पूरे कोल इंडिया में और भी वाशरी खोलने की तैयारी कर रही है।

बैठक मे क्षेत्रीय सचिव तुलसी साव, परमेश्वर भुइयां, जगदीश साव, उदय शंकर चौहान, रंजीत महतो, धन्यजय महतो, सौरव सुमन, बीके बनर्जी, सीताराम कर्मकार, गंगाधर राय, बिनोद कुमार, दुर्गा ठाकुर, राम चरण राय आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top