डीएम एफटी फंड से होगा परसबनिया एवं सुरंगा तालाब का जीर्णोद्धार

Advertisements

डीएम एफटी फंड से होगा परसबनिया एवं सुरंगा तालाब का जीर्णोद्धार
परसबनिया एवं सुरंगा तालाब
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर क्षेत्र के बहु प्रतिक्षित परसबनिया बड़ा तालाब एवं सुरंगा तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में डीएमएफटी फंड से होगा। जानकारी के अनुसार दोनों तालाबों का जिर्णोद्धार का कार्य 3 करोड़ 92 लाख 90 हजार 400 की लागत से की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त सह डीएमेफटी फंड के अध्यक्ष ने आदेश पारित किया है। इस कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल धनबाद को कार्यकारी एजेंसी नामित किया गया है। दोनों योजनाओं के तकनीकी स्वीकृति  का 40% राशि प्रथम किश्त के रूप में नामित कार्यकारी एजेंसी लघु सिंचाई विभाग को विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मालूम हो कि परसबनिया बड़ा तालाब एवं सुरंगा तालाब के जीर्णोद्धार के लिए यहां के ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक चंद्रदेव महतो भी हमेशा प्रयासरत रहे है। दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण एवं किसानों में हर्ष है। दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति मिलने से किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों  ने विधायक चंद्रदेव महतो के प्रति आभार प्रकट किया है।‌

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top