तिसरी में बच्ची को बचाने के प्रयास में ऑटो पलटा, आधा दर्जन घायल

Advertisements

तिसरी में बच्ची को बचाने के प्रयास में ऑटो पलटा, आधा दर्जन घायल
तिसरी-खिजुरी-चतरो मुख्य मार्ग पर निमाडीह के पास हुआ हादसा, बच्ची की हालत गंभीर
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड अंतर्गत तिसरी-खिजुरी-चतरो मुख्य मार्ग पर निमाडीह के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया, जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब सड़क पार कर रही बच्ची को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजू कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी (3 वर्ष) अचानक सड़क पर आ गई। उसे बचाने की कोशिश में टेंपो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे में सृष्टि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल बेलटांड़ प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया।

फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में 70 वर्षीय सेहरुना खातून, मुनोजा खातून, 5 वर्षीय खुशिया खातून, 6 वर्षीय रानी परवीन और दूधपानीया निवासी शिबू किस्कु घायल हुए। सभी घायलों को तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज दिया गया, जहाँ डॉ. पुखराज और स्वास्थ्यकर्मी अनूप की टीम ने उपचार किया। शिबू किस्कु और हनुजा खातून की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया। पुलिस ने आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सोनू हेंब्रम मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top