
राजगंज के डोमनपुर में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से धनबाद के दो युवकों की मौत
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
कोलकाता-दिल्ली मुख्य मार्ग पर राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना हुई। घटना में धनबाद के जोड़ाफाटक पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों की मौत हो ग ई। दोनों होंडा आइ 20 (नंबर JH10CT 0014) कार से यात्रा कर रहे थे। अचानक तेज़ रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान व्यवसायी विशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी एवं हरदयाल सिंह के पुत्र अनमोल रतन के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक उसमें बुरी तरह दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के ज़रिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का कारण तेज़ रफ्तार थी या अन्य कोई तकनीकी खामी।