पीरटांड़ में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

Advertisements

पीरटांड़ में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

 युवक पंचरुखी और युवती कुलखी की रहने वाली थी

फिलहाल आत्महत्या मान जांच कर रही पुलिस

डीजे न्यूज,पीरटांड़ (गिरिडीह) :

गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुडको पंचायत स्थित कुलखी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटकता मिला जा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही हरलाडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान इमामुल हंसदा (निवासी – पंचरुखी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान रानी कुमारी के रूप में की गई है। युवती का मायका कुलखी गांव में है और ससुराल खेदवारा बताया जा रहा है।

ओपी प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह हत्या है या आत्महत्या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस प्रेम-प्रसंग और सामाजिक दबाव जैसी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था, लेकिन सामाजिक परिस्थितियों के कारण वे एक नहीं हो सके, जिससे संभवतः यह आत्मघाती कदम उठाया गया।

फिलहाल पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top