टुंडी-मनियाडीह थाना पहुंचे एसएसपी प्रभात कुमार, पुलिस व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए निर्देश

Advertisements

टुंडी-मनियाडीह थाना पहुंचे एसएसपी प्रभात कुमार, पुलिस व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए निर्देश

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : धनबाद के नवपदस्थापित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने बुधवार देर शाम टुंडी थाना, मनियाडीह थाना और बेगनरिया पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, रख-रखाव और लंबित मामलों की स्थिति की गहनता से जांच की और कई दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने केस रिकॉर्ड, जब्त वाहन, सिपाही बैरक, विभागीय वाहन, तथा थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी, स्वच्छता बनाए रखना, और पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में अनुशासन लाना प्राथमिकता में शामिल है।

इसके पश्चात एसएसपी प्रभात कुमार ने टुंडी प्रखंड कार्यालय स्थित सैट-2, मनियाडीह थाना, और बेगनरिया पुलिस पिकेट का भी दौरा किया। उन्होंने मौके पर तैनात जवानों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं, और समाधान का आश्वासन भी दिया। साथ ही कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि “जो कर्मठता और अनुशासन के साथ कार्य करेगा, उसे हर स्तर पर सहयोग मिलेगा।”

इस निरीक्षण में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डीएन बांका, टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार, इंस्पेक्टर साजिद हुसैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस विभाग के भीतर इस औचक निरीक्षण को व्यवस्था सुधार और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में प्रभावशाली पहल माना जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह संदेश गया है कि कानून व्यवस्था और कार्य संस्कृति में सुधार एसएसपी की प्राथमिकता में है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top