गिरिडीह-देवघर मार्ग पर बेंगाबाद में भीषण सड़क दुर्घटना, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत 

Advertisements

गिरिडीह-देवघर मार्ग पर बेंगाबाद में भीषण सड़क दुर्घटना, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत 

आषाढ़ी पूजा में शामिल होकर कार से लौट रहा परिवार अज्ञात मालवाहक की टक्कर का हुआ शिकार 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह-देवघर मार्ग पर बेंगाबाद के टोल प्लाज के आगे दामोदरडीह में मंगलवार की देर रात एक

भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो महिलाएं जख्मी हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात मालवाहक चार सौ सात ने अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दिया। इससे कार पर सवार सभी पांचों लोग चपेट में आ गए। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कार पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बेंगाबाद के महुआर गांव से आषाढ़ी पूजा में शामिल होकर एक परिवार अपनी कार से घर लौट रहा था। तभी बेंगाबाद के दामोदरडीह के पास यह हादसा हुआ।

मृतकों की पहचान नीलकंठ तुरी, राजन तुरी और छोटू तुरी के रूप में की गई है। वहीं घायलों में संगीता देवी और सोनी देवी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचों लोग एक ही परिवार के थे और जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के जारंगडीह गांव के निवासी थे। सभी बेंगाबाद के महुआर गांव में आयोजित आषाढ़ी पूजा में प्रसाद ग्रहण कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नावासार टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात मालवाहक वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि मालवाहक वाहन की पहचान की जा सके।

इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top