नलजल योजना के तहत गंदे पानी की आपूर्ति, पेयजल को लोग तरसे

Advertisements

नलजल योजना के तहत गंदे पानी की आपूर्ति, पेयजल को लोग तरसे
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर क्षेत्र में संचालित मेघा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत विभिन्न गांव में पाइपलाइन के द्वारा जलापूर्ति की जाती है। इस योजना के फेज वन में मंगलवार को विभिन्न गांव में आपूर्ति की ग ई। नल जल का पानी काफी गंदा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी मलमेटा एवं काफी गंदा होने के चलते से लोग इसका उपभोग नहीं कर पाए। मालूम हो कि क्षेत्र के घड़बड़ पंचायत के कई गांव में चापाकल से फ्लोराइड युक्त गंदा पानी निकलने से विभाग ने वैसे चापाकलो के पानी का सेवन वर्जित कर दिया है। वैसे गांव के लोग नल जल योजना के पानी पर ही निर्भर है। आज योजना का पानी गंदा निकलने से लोगों को पीने का पानी के लिए तरसने को विवस होना पड़ा। मालूम हो कि योजना के फेस वन में कुल 41 गांव को नलजल योजना के तहत जलापूर्ति की जाती है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम माझी ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की। बाद में उन्होंने गंदा पानी सप्लाई होने के मामले पर संज्ञान लेने की बातें कहीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top