ब्राह्मण कल्याण मंच ने मनाया होली मिलन समारोह
डीजेन्यूज डेस्क : मंगलवार को बाघमारा के बकसपुरा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण कल्याण मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह अरविन्द दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के काॅ-चैयरमेन राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि होली मिलन समारोह के बहाने आपस में भाईचारा स्थापित करने का प्रयास है जो सभी के सहयोग से समाज को एक पंथ पर लाया जा सकता है। श्री गोस्वामी ने कहा कि समाज में कुरीतियों को दूर करने के लिए युवाओं को संकल्पबद्ध होने की जरूरत है। समाज को हर सुख-दुख मे हम सभी को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। तब जाकर ही समाज का उत्थान सम्भव हो सकता है। मुख्य रूप से विक्रम पाण्डेय, अरविन्द दुबे, जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, टी. पी. पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, नरेश पाण्डेय, तारा पाठक, निरंजन पाण्डेय, सीताराम पाण्डेय, डब्लू तिवारी, श्री राम पाण्डेय, शंभू पाण्डेय, सत्य नारायण पाण्डेय, सुभद्रा झा, बमबम पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, भरत पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, त्रिपूरारी पाण्डेय, इत्यादी शामिल थे ।