Advertisements


अरमान बस की चपेट में आकर खलासी दिनेश की मौत
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
सिंदरी झरिया मुख्य मार्ग पर अरमान बस के खलासी दिनेश यादव 45 वर्ष की मौत मंगलवार को अपनी ही बस की चपेट में आने से हो ग ई। अरमान बस का पिछला चक्का पंक्चर होने पर दिनेश जक लगाकर उसे खोल रहा था तभी यह घटना घटी। सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। वे लोग बस मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक शव मौके पर ही पड़ा हुआ है।
