
अलगडीहा कृषि फार्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
बलियापुर क्षेत्र के अलगडीहा कृषि फार्म की जमीन का अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है। जिला प्रक्षेत्र प्रबंधक शुभम प्रिया एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्वेता कुमारी द्वारा अलगडीहा कृषि फार्म की जमीन को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लेने की शिकायत अंचल अधिकारी बलियापुर से की गई थी।
सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
आंचल अधिकारी ने 18 जून को अलगडीहा कृषि फार्म की जमीन का सीमांकन करने की बात कही है। इस कृषि प्रक्षेत्र में कृषक पाठशाला का निर्माण किया जाना है। अतिक्रमणकारियों द्वारा कृषि भूमि पर किए गए निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाने के लिए कानूनी प्रावधान
अतिक्रमण हटाने के लिए कानूनी प्रावधानों के तहत, अतिक्रमणकारी को नोटिस भेजकर समय दिया जाता है। यदि अतिक्रमणकारी समय पर कब्जा नहीं छोड़ता है, तो सक्षम अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। इस मामले में, बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।