देवघर जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Advertisements

देवघर जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, चार लोग गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार सुबह बेंगाबाद (गिरिडीह) के डोमापहाड़ी के पास एक कार और खाली ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बिहार के गया निवासी कन्हैया लाल, उनकी पत्नी सिमरन लोही, दो वर्षीय बच्ची और चालक अरमान घायल हुए हैं।

 

धनबाद रेफर किए गए घायल

 

घायलों को पहले गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को धनबाद रेफर कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

 

कन्हैया लाल अपने परिवार के साथ गया से कार द्वारा गिरिडीह होते हुए देवघर पूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बेगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहे एक खाली ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह घूमकर सड़क किनारे जाकर रुकी और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार की बैटरी में आग लग गई और धुआं निकलने लगा, जिससे कार सवार अंदर ही फंस गए।

 

स्थानीय दुकानदार ने बचाई घायलों की जान

 

घटना के समय वहां मौजूद स्थानीय किराना दुकानदार रामदेव वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए कार का शीशा और गेट तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को गिरिडीह अस्पताल पहुंचाया। बाद में जब डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया, तो रामदेव वर्मा स्वयं घायलों को धनबाद तक लेकर गए।

 

पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की

 

घटना के बाद बेगाबाद पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि खाली ट्रक गिरिडीह की एक सरिया फैक्ट्री में सरिया लोड करने जा रहा था।

फिलहाल, धनबाद के अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top