सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने, ब्लैक स्पॉट में सुधारने करने पर मंथन

0
IMG-20221126-WA0009

डीजे न्यूज, धनबाद :उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति संदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। उपायुक्त ने पिछली बैठकों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई।
उन्हाेंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होनेवाले दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को अवैध कट, यू टर्न और ब्लैक स्पॉट को बंद करने के कहा। इसके अलावा उन्होंने हाईवे पर पेट्रोलिंग नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
साथ ही खराब सड़काें के कारण हाेने वाले हादसे काे देखते हुए बगैर अनुमति के सड़क खाेदने वालाें पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश आरसीडी के अधिकारियों को दिया। वहीं पथ निर्माण विभाग काे अनुमति लेने के लिए आनलाइन व्यवस्था करने काे कहा।
बैठक में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल सहित शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने, सभी चिह्नित ब्लैक स्पॉट में सुधार करने, ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में हाइवा वाहन के कागजात, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, अस्पष्ट नंबर प्लेट लगाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने, सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना, साहिबगंज गोविंदपुर सड़क पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों तथा सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं मुख्य बाजार एवं मॉल के आसपास पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधायक धनबाद राज सिन्हा, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *