तेलो- चंद्रपुरा एवं चंद्रपुरा- जमुनियाटांड रेलखंड में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव 

Advertisements

तेलो- चंद्रपुरा एवं चंद्रपुरा- जमुनियाटांड रेलखंड में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद:

तेलो- चंद्रपुरा एवं चंद्रपुरा- जमुनियाटांड खंड में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण

30‌ म ई को चन्द्रपुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 68080 चन्द्रपुरा-भोजूडीह मेमू को चन्द्रपुरा से 45 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

31 म ई एवं 13 जून को चन्द्रपुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 68080 चन्द्रपुरा-भोजूडीह मेमू को चन्द्रपुरा से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।‌

13 जून को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस को धनबाद से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top