Advertisements




























































धनबाद जिला तैराकी प्रतियोगिता 13-14 मई को

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिला तैराकी प्रतियोगिता आगामी 13 व 14 मई को जीडी गोयनका स्कूल , बरवाअड्डा में आयोजित की जाएगी। यह निर्णय आज संघ की बैठक में लिए गए। धनबाद जिला तैराकी संघ की बैठक आज यूनियन क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इसमें जूनियर और सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी।
इस आयोजन में जिला भर के तैराक भाग लेंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का गठन किया जाएगा।
प्रतिभागियों को इसमें प्रवेश के लिए
पप्पू सिंह (स्विमिंग कोच से संपर्क करना है।
इस बैठक में धनबाद तैराकी संघ के सचिव कंचन सिंह, कोषाध्यक्ष कुणाल किशोर सदस्य हिमांशु डोकानिया, अलोक अग्रवाल, डॉ नीलम बाला, प्रविता धामा और कोच पप्पू सिंह, आदि उपस्थित थे।



