गिरिडीह में कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, पटेल को भी किया याद

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी पक्के इरादों वाली महिला थी। देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर की। गरीबों और कमजोर वर्गों के उत्थान में जीवनपर्यंत समर्पित रहीं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कुशल नेतृत्व कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख को बढ़ाया। जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में कहा कि देश के एकीकरण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिन्हा ने मंटू ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति शुरू कर खाद्यान्न उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया। पीएम के रूप में बैंकों के राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश का उदय व भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना उनकी उपलब्धि रही। सरदार पटेल ने भारत को अखंड बनाने में अमूल्य योगदान दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, बलराम यादव, मदन विश्वकर्मा, महमूद अली खान समेत पार्टी के दर्जनों नेता शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *