



98% से अधिक छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में हुए शामिल

डीजे न्यूज, धनबाद: बोर्ड परीक्षा से पहले आयोजित मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड तथा 9वीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा के पांचवें दिन बुधवार को जिले की स्कूलों में औसत 98% से अधिक छात्र शामिल हुए। वहीं हाई स्कूल जोराडीह निरसा, खालसा हाई स्कूल धनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा तथा पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर में 100% छात्र उपस्थित रहे।
जबकि उत्क्रमित हाई स्कूल पलारपुर निरसा, आजाद हिंद उच्च विद्यालय गोमो, धनबाद प्राण जीवन एकेडमी, हाई स्कूल सालुकचपड़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा, शिवाजी प्लस टू उच्च विद्यालय निरसा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर में 99% छात्र उपस्थित हुए।
वहीं हाई स्कूल कुमारधुबी में 90%, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो में 93%, उत्क्रमित हाई स्कूल कुमारीधुबी में 96%, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पूर्वी टुंडी में 95%, हाई स्कूल मुगमा 91%, झरिया एकेडमी 95%, झरिया राज प्लस टू उच्च विद्यालय 95%, उत्क्रमित हाई स्कूल बेनागोड़िया 96%, प्लस टू हाई स्कूल बलियापुर 96%, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गोविंदपुर 90%, गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल पाथरबंगला 98%, माध्यमिक विद्यालय पाथरबंगला 98%, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल कोलाकुसमा में 94% छात्र उपस्थित हुए।
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार परीक्षा के बाद सभी स्कूलों में पिछले प्री-बोर्ड की कॉपियाँ चेक की गईं। साथ ही टॉपर के नंबर डिसप्ले बोर्ड पर दर्शायें गए। इसके अलावा छात्रों के साथ प्री-बोर्ड प्रश्न पत्र पर चर्चा की गई। जबकि अनुपस्थित छात्रों को शिक्षकों द्वारा फोन करके ट्रैक किया गया और परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा गया। वहीं एसएमसी और पीटीएम में रिजल्ट पर चर्चा की गई। छात्रों से उनका फीडबैक लिया गया। प्री-बोर्ड परीक्षा 22 जनवरी को समाप्त होगी।



