Advertisements

तोपचांची में लेदाटांड़ के पास टायर फटने से पलटा कंटेनर, चालक बाल-बाल बचा

नेशनल हाईवे पर एक घंटे तक रहा जाम, पुलिस व एनएचएआई कर्मियों की मदद से हटाया गया वाहन

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : 

तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड़ गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार कंटेनर का टायर फट गया और वह बीच सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और चालक सोहराब को सिर्फ हल्की चोटें आईं।

मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर कोलकाता से नोएडा की ओर प्लास्टिक सामान लेकर जा रहा था। लेदाटांड़ के पास अचानक कंटेनर का टायर फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क पर पलट गया।

हादसे के बाद हाईवे के एक लेन पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस व एनएचएआई कर्मी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कंटेनर को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया गया।

चालक सोहराब को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। उसने बताया कि वह कोलकाता से प्लास्टिक सामान लेकर नोएडा जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों की तेज गति और सड़क की स्थिति को लेकर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top