Advertisements

409 परीक्षार्थियों ने दी राष्ट्रीय साधन सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद:
रविवार को जिले के दो स्कूलों में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेघा छात्रवृति परीक्षा 2025 संपन्न हुई। परीक्षा में 481 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 409 ने परीक्षा दी। 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्लस टू हाई स्कूल कोलकुसमा में आयोजित परीक्षा में 301 परीक्षार्थियों में से 278 उपस्थित हुए जबकि 23 अनुपस्थित रहे।
प्लस टू हाई स्कूल गोसाईंडीह में 180 परीक्षार्थियों में से 131 ने परीक्षा दी जबकि 49 अनुपस्थित रहे।