31अगस्त को राजपूत समाज का महा सम्मेलन 

Advertisements

31अगस्त को राजपूत समाज का महा सम्मेलन 

फरवरी में विशाल जनसभा की तैयारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

जिला क्षत्रीय कल्याण समाज परिवार की बैठक बुधवार को नया परिषदन भवन में आयोजित की गई। बैठक में एकीकृत बिहार के पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।

बैठक में बताया गया कि राजपूत समाज का महा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए पूरे झारखंड का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आगामी 31 अगस्त को रांची के कटहल मोड़ में एक बड़ी बैठक सुनिश्चित की गई है। वहीं, आने वाले वर्ष फरवरी माह में विशाल जनसभा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रांची की बैठक में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान प्रखंड और गांव स्तर तक लोगों को आमंत्रित करने पर जोर दिया गया।

प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि –

समाज की कुरीतियों को खत्म करना होगा।

शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी स्वर्ण आयोग गठन को लेकर सरकार से वार्ता की जा रही है।

बैठक में कोडरमा, सरिया, जमुआ और गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इनमें पूर्व अध्यक्ष अपूर्व सिंह, वीर बहादुर सिंह, गोविंद सिंह, विश्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गौतम सिंह, सीपी सिंह, महेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, आनंद सिंह, सन्नी सिंह, विकाश सिंह, सरिया से सचिंद्र सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह और जमुआ से मुखिया प्रदीप सिंह, मुखिया श्याम पुरन सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

बैठक के उपरांत संजीत सिंह पप्पू ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top