



सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार कर रही काम : इरफान अंसारी

नारायणपुर में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और हर व्यक्ति का विकास हो इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।
उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं, ताकि सभी लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी हो और योग्य एवं अहर्ताधारी व्यक्ति को उसका लाभ अवश्य मिल सके।
शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्रों के अलावा लाभुकों के बीच कंबल, साड़ी और मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बतख चूजा का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
