Advertisements

27 फरवरी को दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर- भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए 27 फरवरी को गाड़ी सं. 07754 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल का परिचालन किया जाएगा । यह स्पेशल दानापुर से 27 फरवरी को 15.30 बजे खुलकर 15.50 बजे पटना जं., 17.50 बजे मोकामा, 20.10 बजे झाझा, 22.45 बजे चितरंजन, दूसरे दिन 04.15 बजे खड़गपुर, 11.50 बजे भुवनेश्वर, 18.15 बजे विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी ।