25% टैरिफ और मोदी सरकार की विदेश नीति के खिलाफ भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

Advertisements

25% टैरिफ और मोदी सरकार की विदेश नीति के खिलाफ भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

डीजे न्यूज, धनबाद:

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए 25% टैरिफ, रूस ईरान से व्यापार पर पाबंदी और भारत की दिशाविहीन विदेश नीति के खिलाफ भाकपा माले जिला कमेटी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

सर्वप्रथम एक मार्च निकाला गया।

प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, भारत पर लगाए गए टैरिफ वापस लो, भारत का विदेश नीति कमजोर क्यों, मोदी सरकार जबाव दो, पूंजीवाद हो बर्बाद, डोनाल्ड ट्रंप तुम्हारी भारत में दादागिरी नहीं चलेगी आदि नारे लगाए ग ए।

पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ0 हलधर महतो ने कहा कि अमेरिका की यह टैरिफ नीति भारत की अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर सीधा हमला है। मोदी सरकार अमेरिकी दवाब में आकर राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है। भारत सरकार को अमेरिका के आर्थिक दबाव का खुल कर विरोध करना होगा। आत्मनिर्भर एवं संतुलित विदेश नीति अपनाएं।

अमेरिका,भारत पर हमेशा अपने हर मोर्चे पर अपना हुकूमत चलाना चाहती है। भारत के प्रवासी मजदूरों को हाथों में बेड़ियां लगाकर स्वदेश भेजने का काम किया है। फिर भी देश के हुक्मरान चुप्पी साधे रही। ट्रंप सरकार के आगे मोदी सरकार झुकी रहती हैं। इस रवैया से देश के 140 करोड़ जनता का अपमान हो रहा है। अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान ने की।

प्रदर्शन में राज्य कमिटी सदस्य आनंदमयी पाल, जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, नकुलदेव सिंह, सुभाष चटर्जी, विजय पासवान, विश्वजीत राय, जयदीप बनर्जी, गोविंदपुर प्रखंड सचिव गोपाल महतो, संतोष विश्वकर्मा, आईसा नेता जयजीत मुखर्जी, युवा नेता सोनू शर्मा, राणा चटराज, राजेश विरुवा, शशि पासवान, भोला ताम्रकार, आसू महतो, औरंगजेब खान, विक्की पासवान, शुभम पासवान, मनीष यादव, चिंटू रवानी, महेश चौहान, चांदों चौहान, चंदन यादव, विकास पासवान, कल्लू पासवान, लड्डू अंसारी, सद्दाम हुसैन, सिकंदर पासवान, राजेंद्र चौहान, प्राण सिंह, अनवर मियां, पप्पू चौहान, नरेश नोनिया, सन्नी पासवान, उमेश पासवान आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top