Advertisements
























































23 वें दिन बाबा मंदिर में अहले सुबह से जलार्पण कर रहे है श्रद्धालु

डीजे न्यूज, देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला के 23 वें दिन शनिवार को बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन में श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा हैं। रिमझिम बारिश के बारिश के बीच अहले सुबह 04:09 मिनट से जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजयमान हो गया। वही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए देवतुल्य श्रद्धालु रात्रि पहर से हीं कतारबद्ध होने लगे थे। साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है।




