गिरिडीह पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड बाइक चालकों पर शिकंजा

Advertisements

गिरिडीह पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड बाइक चालकों पर शिकंजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मुफ्फसिल थाना के पास पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी-2 कौशर अली कर रहे थे। अभियान में एसआई एतवा खेस, अब्दुल मनान, विकाश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

चेकिंग के दौरान पुलिस की खास नजर बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड बाइक चालकों पर रही। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को मौके पर रोका गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

डीएसपी ने दी नसीहत

डीएसपी कौशर अली ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून का डर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी बाइक चालकों से हेलमेट पहनने और ट्रिपल लोडिंग से बचने की अपील की। साथ ही कहा कि नियम तोड़ने से सड़क हादसों में जान गंवानी पड़ सकती है।

ऑनलाइन चालान की जानकारी

डीएसपी ने यह भी बताया कि अब ऑनलाइन चालान सीधे मोबाइल से भरा जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को पूरी प्रक्रिया समझाई और कहा कि समय पर चालान भरें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top