बगोदर के प्रत्याशी रहे सलीम का निलंबन जयराम महतो ने लिया वापस

Advertisements

बगोदर के प्रत्याशी रहे सलीम का निलंबन जयराम महतो ने लिया वापस
डीजे न्यूज, बिरनी,(गिरिडीह) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता सह बगोदर विधानसभा प्रत्याशी रहे सलीम अंसारी की पार्टी में वापसी हो गई है। पार्टी के सुप्रीमो सह विधायक जयराम कुमार महतो ने फरवरी 2025 में लगाए गए उनके निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि किसी कारणवश गत फरवरी माह में पार्टी सुप्रीमो ने अंसारी को निलंबित कर दिया था। लेकिन आंतरिक विचार-विमर्श, तथ्यों की पुनः समीक्षा और निलंबन अवधि में अंसारी के अनुशासित आचरण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि उनके विरुद्ध जारी निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। निलंबन मुक्त होते ही जेएलकेएम समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी संगठन को और मजबूती देने वाला कदम बताया।
सलीम अंसारी ने सुप्रीमो जयराम महतो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पार्टी की नीति और सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान रहूंगा तथा संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करूंगा। जेएलकेएम पहले से मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और हम सब मिलकर इसे और मजबूत करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top