

20 व 21 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर के सभागार में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। हाल ही दिवंगत हुए भाकपा माले के कद्दावर नेता मिथिलेश सिंह एवं सीपीआई के पूर्व विधायक दिवंगत ओमलाल आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भाकपा माले के पॉलित ब्यूरो सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने 21 जुलाई को पूर्व सांसद ए के राय की स्मृति दिवस पर सिंदरी में आयोजित कार्यक्रम तथा 20 जुलाई को पार्टी के दिवंगत नेता धनीराम महतो के धोखरा में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही 21 जुलाई से 28 जुलाई तक पार्टी द्वारा घोषित सांगठनिक अभियान को सफल बनाने की अपील की। वही चारु मजेदार के शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
विधायक चंद्रदेव महतो ने पार्टी के सांगठनिक अभियान को सफल बनाने की जरूरत बताया। वक्ताओं में जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, आनंदमई पाल, राजीव मुखर्जी, सहदेव मदनचंद्र प्रमाणिक, संतोष रवानी, भूपति भूषण महतो, देवाशीष पांडेय, काशीनाथ मंडल आदि थे। अध्यक्षता बलियापुर प्रखंड सचिव गणेश महतो ने की। संचालन सुरेश प्रसाद कर रहे थे।
