Advertisements


























































150 मरीजों की फिजियोथैरेपी जांच
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): फुसबंग्ला फिजियोथेरेपी सेंटर में सोमवार को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 150 मरीजों की मुफ्त में इलाज किया गया। डॉ पुरुषोत्तम कुमार एवं डॉ नीतू कुमारी ने महिला एवं पुरुषों की जांच की। जिन मरीजों को पैर, हाथ, कमर में दर्द रहता है उनका फिजियोथैरेपी कराया गया है। एक दो वर्षीय सिफा मल्लिक जिसका एक हाथ एवं पांव ठीक से खुल नही रहा था, उसे 3 माह तक फिजियोथैरेपी कराने की सलाह दी ग ई। डॉ कुमार ने कहा की सेंटर 2019 से संचालित है। यहां काफी कम कीमत में सेवा दिया जाता हैं। जांच कराने आये मरीजों के बीच मुफ्त में कैल्शियम की गोली, पेन किलर एवं मल्टि विटामिन की दवा दी ग ई। इस अवसर पर समीरन ने मरीजों के खून की जांच मुफ्त में किया।




