130 शराब दुकानों की बंदोबस्ती

Advertisements

130 शराब दुकानों की बंदोबस्ती
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद जिला में 51 समूहों के अन्तर्गत 130 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती शुक्रवार को ई लॉटरी पद्धति से मुख्यालय स्तर पर की गयी। इसमें 106 कम्पोजिट शराब दुकान तथा 24 देशी शराब दुकान है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की उपस्थिति में बंदोबस्ती की ग ई।
सहायक आयुक्त उत्पाद राम लीला रवानी ने बताया कि उक्त पद्धति में सभी 130 दुकानों की बंदोबस्ती हो गयी। जिसमें 5% जमानत राशि 17,73,63,819/- रूपये तथा 7.5% अग्रिम उत्पाद परिवहन कर 26,60,45,604/- रूपये की प्राप्ति होगी। 130 खुदरा उत्पाद दुकानों में कुल वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क 1,57,90,000/- रूपये की भी प्राप्ति होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top