
03 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
1.बरौनी से 25 फरवरी से 13 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
2. इंदौर से 26 फरवरी, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च तथा 02, 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट, जौनपुर जं0 स्टेशन पर दिया जायेगा।
3. इंदौर से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।