
बिल्डर पर धोखाधड़ी व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
डीजे न्यूज, धनबाद: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में विभिन्न लोगों की शिकायतें सुनी। बाघमारा के मधुबन कोलियरी से आए व्यक्ति ने एक बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी करने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की। मामले पर संज्ञान लेकर एडीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी से दोनों पक्षों को बुलाकर उनका पक्ष सुनने का निर्देश दिया। गोविंदपुर के आसनबनी से आए लोगों ने आसनबनी – 1 पंचायत में किए जा रहे मनरेगा कार्य में रोजगार सेवक द्वारा अनियमितता बरतने और पैसों की अवैध रूप से निकासी करने की शिकायत की। वहीं धनसार से आई महिला ने देवर द्वारा अत्याचार करने, टुंडी के सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार करने, अंत्योदय योजना में नाम दर्ज कराने, अवैध डीड एवं म्यूटेशन रद कराने, दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल की नियुक्ति कर जमीन की मापी कराने, अबुआ आवास स्वीकृत करने, बाघमारा में पर्यटन स्थल विकसित करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे।