युवाओं ने खेल में दिखाया दमखम

Advertisements

युवाओं ने खेल में दिखाया दमखम

 

 मेरा युवा भारत, धनबाद ने झरिया में किया खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

डीजे न्यूज, धनबाद : मेरा युवा भारत धनबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा रविवार को वीर भगत सिंह युवा मंडल के सहयोग से झरिया प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डिगावाडीह स्थित टाटा फुटबॉल ग्राउंड में किया गया, जबकि अन्य एथलेटिक्स एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जीतपुर ग्राउंड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश यादव, तीरंदाजी कोच मोहम्मद शमशाद , फुटबॉल कोच विजय तुरी, नवीन कुमार, उमेश बर्नवाल सहित खेल प्रेमी, स्थानीय युवा, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें फुटबॉल, दौड़, लंबी कूद, कबड्डी एवं रस्सी कूद जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। खिलाड़ियों में पूरे दिन उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना देखने को मिली।

 

परिणाम

 

फुटबॉल (Boys)

प्रथम: रेड डेविल्स टीम, डिगवाडीह

द्वितीय: डायमंड क्लब, भौंरा

 

कबड्डी (Girls)

प्रथम: टाटा डीएवी, जामाडोबा

द्वितीय: चैंपियंस टीम

400 मीटर दौड़ (Boys)

प्रथम: कमल रावानी

द्वितीय: बंटी कुमार महतो

तृतीय: रोहित कुमार महतो

 

200 मीटर दौड़ (Girls)

प्रथम: अंजली कुमारी

द्वितीय: ऋतु कुमारी

तृतीय: खुशनुमा कुमारी

 

लंबी कूद (Boys)

प्रथम: विशाल कुमार

द्वितीय: कमल रावानी

तृतीय: बंटी कुमार

 

रस्सी कूद (Girls)

प्रथम: प्रतिमा कुमारी

द्वितीय: प्रतिज्ञा महतो

तृतीय: अदिति पासवान

 

सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं टीमों को मेरा युवा भारत, धनबाद द्वारा आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

 

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मंच मिलता है तथा युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वीर भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ,आयोजक मंडल, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

 

मेरा युवा भारत, धनबाद द्वारा यह आयोजन युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सफल प्रयास सिद्ध हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top